सीसीएल से जनवरी में रिटायर हुए 175 कर्मी, दी गई भावभीनी विदाई

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल से जनवरी, 2024 में 175 कर्मी रिटायर हुए। मुख्‍यालय सहित क्षेत्रीय कार्यालयों में समारोह आयोजित कर उन्‍हें भावभीनी विदाई दी गई। उनके सुखी और मंगलमय जीवन की कामना की गई।

सीसीएल मुख्यालय में विभिन्न विभागों से 20 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। इसमें महाप्रबंधक (कर्म. स्था.) मनोरंजन बिरुआ, महाप्रबंधक (सिविल) बालकृष्ण लाडी, महाप्रबंधक (उत्खनन) सत्येंद्र कुमार सिंह, सीएमएस (गांधीनगर अस्पताल) डॉ. मयूरी भट्टाचार्जी, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) प्रवीण कुमार, मुख्य प्रबंधक (का.) संजय कुमार, मुख्य प्रबंधक (भर्ती विभाग) भगवान सिंह, मुख्य प्रबंधक (का.) सुरक्षा विभाग अविनाश श्रीवास्तव, सब. इंजी (गांधीनगर अस्पताल) प्रदीप कुमार, ओएस (ग्रेड 1) ओम प्रकाश मंडल, मेट्रोन (ए 1) श्रीमती मंजू घोष, वरी. सहायक मुर्तजा अंसारी, सीनियर टेलीफोन ऑपरेटर श्रीमती सांता सविता भेंगरा, लेखपाल तारिक अहमद खान, सी. केमि. (ए 1) रबिन्द्र प्रसाद वर्मा, डीईओ कृष्ण कुमार, फोरमैन मो. सुल्तान, कूक आयोधि राय, बेनी नाथ महली (केट. 1) और एएसएसई बिंदेश्वर साहू शामिल हैं।

सीसीएल परिवार की ओर से एक ‘सम्मान-सह-विदाई समारोह’ का आयोजन कि‍या गया। उन्‍हें विदाई दी गई। इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र और निदेशक (तक. / यो. एवं परि.) उपस्थित थे।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्य अनुभवों पर एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गई। इसमें कर्मियों ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के यादगार लम्हों को साझा किया। सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के प्रति शुभेच्छा प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी हमारे पूरे सेवा काल में जीवन का एक अभिन्न अंग रही है।

निदेशक (का.) एवं निदेशक (तक. / यो. एवं परि.) ने सेवानिवृत्त हुए सभी कार्मिकों के प्रति अपनी शुभेक्षा प्रकट करते हुए उनके भावी जीवन के स्वस्थ एवं खुशहाल होने की कामना की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।