उपराष्ट्रपति ने खारिज की AAP की अर्जीः राघव चड्ढा नहीं होंगे राज्यसभा में पार्टी के नेता, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। इस समय बड़ी खबर आ रही है, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा को संसद के उच्च सदन में पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में नियुक्त करने के आम आदमी पार्टी (APP) के अनुरोध को खारिज कर दिया है।

राज्यसभा में पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में राघव चड्ढा की नियुक्ति की मांग करने वाले AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल के पत्र के जवाब में, धनखड़ ने लिखा, “यह पहलू संसद में मान्यता प्राप्त दलों और समूहों के नेताओं और मुख्य सचेतकों को ‘सुविधा’ देता है।”

‘अधिनियम 1998’ और उसके तहत बनाए गए नियम। अनुरोध स्वीकार नहीं किया जा रहा है, क्योंकि यह लागू कानूनी प्रणाली के अनुरूप नहीं है।” सभापति के इनकार के बाद संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने रहेंगे।

इस महीने की शुरुआत में, आप नेतृत्व ने धनखड़ को लिखे एक पत्र में संजय सिंह की अनुपस्थिति में चड्ढा को संसद के उच्च सदन में पार्टी के नेता के रूप में नियुक्त करने का अनुरोध किया था। 

धनखड़ को एक पत्र में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “मैं राज्यसभा में अंतरिम पार्टी नेता के रूप में श्री राघव चड्ढा का नाम प्रस्तावित करना चाहूंगा जब तक कि आगे बदलाव आवश्यक न समझे जाएं। हमारा अनुरोध है कि यह बदलाव राज्यसभा के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार किया जाए अनुमति दी जाए।” पत्र में दावा किया गया है कि संजय सिंह ”स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों” के कारण यह भूमिका निभाने में असमर्थ हैं।

बताते चलें कि, दिल्ली शराब नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह इस समय जेल में हैं। चड्ढा उत्तरी राज्य पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य सभा के सबसे युवा सदस्यों में से एक हैं। मौजूदा समय में आप के पास उच्च सदन में कुल 10 सांसद हैं। बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के बाद AAP राज्यसभा में चौथी सबसे बड़ी ताकत है।