वी पहली बार लाया 3199 रुपये का सालाना प्रीपेड रि‍चार्ज पैक

बिज़नेस झारखंड
Spread the love

रांची। दूरसंचार सेवा प्रदाता वी अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए पहली बार 3199 रुपये का सालाना प्रीपेड रि‍चार्ज पैक लाया है। इस पैक से उपभोक्ता एमज़ॉन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। यह पेशकश वी के प्रीपेड उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेन्ट का बेजोड़ संयोजन उपलब्ध कराने के लिए डिज़ाइन की गई है।

वी इस श्रेणी में सबसे कम 3199 रुपये के टैरिफ पर सालाना प्लान में यह ऑफर लाने वाला एकमात्र टेलीकॉम प्लेयर है। टाज की डिजिटल जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए लाया गया वी का 3199 रुपये का रि‍चार्ज पैक अनलिमिटेड कॉल्स, 2 जीबी डेटा रोज़ाना और एक साल के लिए एमज़ॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडीशन का सब्सक्रिप्शन देता है।

यह एक्सक्लुज़िव ओटीटी सुनिश्चित करता है कि उपभेक्ता जब चाहें अपनी पसंद के एंटरटेनमेन्ट- नई फिल्मों, टीवी शोज़ और एमज़ॉन ओरिजिनल्स का आनंद उठा सकें। इस रि‍चार्ज पैक के अन्य फीचर्स में अनलिमिटेड नेशनल कॉल्स, 100 एसएमएस का डेली कोटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिंज फ्री शामिल हैं।

अब वी के उपभोक्ता बिना किसी रूकावट के बातचीत और मैसेजिंग के फायदे पा सकते हैं। इस लॉन्च ने मौजूदा ओटीटी पोटफोलियो को और अधिक सशक्त बना दिया है।