रांची। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सरला बिरला विश्वविद्यालय में बुधवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
विवि के प्रतिकुलाधिपति माननीय बिजय कुमार दलान, कुलपति प्रो गोपाल पाठक और विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप वर्मा ने संविधान निर्माता बाबा साहेब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विवि के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने भारतीय समाज में व्याप्त विसंगतियों को खत्म करने में डॉ आंबेडकर के प्रयासों और उनके कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। समाज में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रिया मुखर्जी ने किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विवि के शिक्षक प्रोफेसर एस. वी. डांडीन, प्रोफेसर अशोक अस्थाना, प्रोफेसर आर. एम. झा, प्रोफेसर गौतम तांती, प्रोफेसर अमित गुप्ता, प्रोफेसर राहुल वत्स, प्रोफेसर अरविंदो भंडारी, प्रोफेसर अनुभव अंकित और विवि के कर्मचारी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।