उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसाः कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में एक बच्चे समेत 8 यात्रियों की जलकर मौत

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में शनिवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। राजमार्ग पर एक कार के ट्रक से टकरा जाने और आग लगने से एक बच्चे समेत 8 यात्रियों की जलकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बरेली में सेंट्रल लॉक्ड कार में फंसकर सात वयस्कों और एक बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटनास्थल के फुटेज के अनुसार, जलती हुई कार को नैनीताल राजमार्ग पर उसके बगल में ट्रक के साथ देखा गया था। दुर्घटना के बाद कार के दरवाजे संभवतः जाम हो गए और नहीं खुले।
 
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्र भान धुले ने कहा, कार विपरीत लेन में चली गई और एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने कहा, “भोजीपुरा के पास हाईवे पर कार एक ट्रक से टकरा गई और घिसट गई, जिससे उसमें आग लग गई।

वह सेंट्रली लॉक थी, इसलिए आग के कारण अंदर मौजूद लोगों की जान चली गई।” उन्होंने बताया कि यात्री एक शादी में शामिल होने जा रहे थे और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।