TATA ग्रुप की ये कंपनी नए साल में हो जाएगी खत्म, जानिए शेयरहोल्डर्स का क्या होगा?

मुंबई देश
Spread the love

मुंबई। खबर टाटा ग्रुप से आई है, इसकी दो बड़ी कंपनियां नए साल में मर्ज होने जा रही हैं। इस विलय के बाद टाटा कॉफी (Tata Coffee Ltd) का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में मर्ज हो जाएगी।

ऐसे में सवाल उठता है कि शेयरहोल्डर्स का क्या होगा? मर्जर के बाद आखिर TCL के किन शेयरहोल्डर्स को TCPL के इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। बताते चलें कि, इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 जनवरी, 2024 रखी गई है।

टाटा कॉफी का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में मर्ज होने के बाद Tata Coffee के मौजूदा शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट तक होल्ड किए गए हर 10 शेयर पर TCPL के 3 शेयर मिलेंगे। इस मर्जर के बाद TCPL के इक्विटी शेयर टाटा कॉफी के शेयरहोल्डर्स को अलॉट कर दिए जाएंगे।

यह भी बता दें कि, 12 नवंबर, 2022 को टाटा कंज्यूमर प्रोड‌क्ट्स लिमिटेड, टाटा कॉफी और TCPL बेवरेजस एंड फूड्स के शेयरहोल्डर्स ने वोटिंग में इन तीनों कंपनियों के री-ऑर्गेनाइजेशन को मंजूरी दी थी।

इसके तहत टाटा कॉफी का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और TCPL बेवरेजस के साथ विलय की बात कही थी। नए मर्जर प्लान के तहत टाटा कॉफी के बागान बिजनेस को TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स में विलय कर दिया जाएगा।

बदले में टाटा कॉफी के मौजूदा शेयरधारकों को टाटा कॉफी के हर 22 शेयरों के बदले 1 इक्विटी शेयर दिया जाएगा। इसके अलावा टाटा कॉफी के बाकी बचे कारोबार को TCPL में मर्ज किया जाएगा।

इसके बदले में टाटा कॉफी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को हर 55 शेयरों के बदले TCPL के 14 शेयर दिए जाएंगे। मर्जर के बाद टाटा कॉफी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को रिकॉर्ड डेट तक होल्ड किए गए हर 10 शेयरों के बदले TCPL के 3 शेयर दिए जाएंगे।