जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार

बिहार देश
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

गया। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले गया के गांधी मैदान में पीड़ित जमाकर्ता परिवार की बैठक 17 दिसंबर को हुई। इसमें जिला पदाधिकारी को 22 दिसंबर, 2023 को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। इसके माध्‍यम से न्‍याय की गुहार लगाएंगे।

बैठक में अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि गया की विभिन्न नन बैंकिंग एवं सोसाइटि‍यों ने हजारों व्यक्तियों को ठगा है। पीड़ित परिवार भुगतान प्राप्त करने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। बिहार के गरीब परिवार का करोड़ों रुपये कई फाइनेंस कंपनी लेकर चंपत हो चुकी हैं।

पांडेय ने कहा कि पिनकॉप ग्रुप, पन्ना एंड थ्रिफ्ट मल्टी स्टेट कॉ-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारा इंडिया, अल्केमिस्ट लिमिटेड, PACL बियड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इनारमस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बरखा फाईनेंस, वियर्ड इन्फ्रास्ट्रकचर्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित अन्य कई कंपनियों ने बिहार के करोड़ों जमाकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी की।

इसी को देखते हुए ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का काम किया जायेगा। बैठक में अनिल कुमार पांडेय, आदित्य प्रसाद, प्रह्लाद कुमार, रंजन कुमार, परमानंद कुमार, जगदेव प्रसाद, अवधेश प्रसाद, सकील अंसारी, संजय सुमन के साथ कई महिलाएं भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।