
रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल में सिल्वर जुबली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह के अगले दिन से ही कक्षावार विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। इसमें सभी बच्चे भाग ले रहे हैं।
इन बच्चों में शीर्ष पर आने वालों को क्वालीफाईंग राउंड के लिए चयनित किया जा रहा है। इन सभी के लिए क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल मुकाबले भी कराये जाएंगे। समापन समारोह के दिन फाइनल मुकाबले होंगे, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
ये प्रतियोगिताएं आयोजित
- नर्सरी कक्षा – बिस्किट कलेक्टिंग रेस
- प्रेप कक्षा – कैरेटकलेक्टिंग रेस
- पहली कक्षा – बॉलकलेक्टिंग रेस
- दूसरी कक्षा – हर्डल रेस
- तीसरी कक्षा – कोनकलेक्टिंग रेस
- चौथी कक्षा – दो पैरों की दौड़
- पांचवीं कक्षा –200 मीटर की दौड़ (बालक वर्ग) एवं रस्सी कूद दौड़ (बालिका वर्ग)
शेष कक्षाओं के लिए भी कई तरह के इनडोर और आउटडोर प्रतियोगिताओं के आयोजन होंगे। खेल प्रतियोगिताओं को लेकर बच्चों में उत्साह और रोमांच क़ायम है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।