आरपीएफ रांची ने कलीमुद्दीन सहित तीन नशाखुरानी आरोपियों को दबोचा

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत फ्लाइंग टीम आरपीएफ रांची पोस्ट के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ रांची रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 पर गस्त एवं चेकिंग कर रही थी। इस क्रम में शाम करीब 8 बजे आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक रविशंकर ने सूचना दी कि‍ वहां तीन व्यक्तियों के नशाखुरानी गिरोह के सदस्य होने पर संदेह है।

तत्काल सभी लोग मौके पर पहुंचे। तीनों से पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम व पता क्रमशः कलीमुद्दीन (उम्र करीब 39 वर्ष, पिता- इब्राहिम पता- मालदा, पश्चिम बंगाल), बहारुल (उम्र 44 वर्ष, पिता- अकरामुल, पता- मालदा, पश्चिम बंगाल) और शमीम अख्तर (उम्र 31 वर्ष, पिता- मकबूल हुसैन, पता- मालदा, पश्चिम बंगाल) के रूप में बताया।

इसके बाद 11 नवंबर, 16 और 17 दिसंबर, 2023 के सीसीटीवी फुटेज को फिर से देखा गया। फिर, इस इस नतीजे पर पहुंचे कि उपरोक्त ति‍थियों को हुई नशाखुरानी की घटना में उन तीनों व्यक्तियों ने ही अंजाम दिया है। मौके पर उपरोक्त तीनों व्यक्तियों की जमातलाशी ली गई।

तीनों के पास से तीन पुड़ियों में विभक्त हल्का गुलाबी रंग का टैबलेट व चार पैकेट क्रीम बिस्कुट, कुछ पुराने कपड़े व पैसे बरामद  हुई। मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष जब्‍ती सूची बनाकर उपरोक्त सभी सामानों को जब्‍त किया गया।

इसके बाद तमाम औपचारिकता पूरी कर उक्त तीनों आरोपियों को राजकीय रेल थाना रांची में अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया। आरपीएफ रांची मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर नशाखुरानी गिरोह को पकड़ने के लिए फ्लाइंग टीम बनाई गई है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।