Ranchi: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद नोटों के पहाड़ का मामला पहुंचा हाई कोर्ट

झारखंड
Spread the love

रांची। गुरुवार को कांग्रेस सांसद धीरज साहू से संबंधित अलग-अलग कंपनियों और उनके ठिकानों से 500 करोड़ रुपये से अधिक बरामदगी का मामला झारखंड हाई कोर्ट तक पहुंच गया।

जमशेदपुर के रहने वाले दानयाल दानिश ने इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी सीबीआई और ईडी से करवाने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने गुरुवार को हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।

जनहित याचिका में कहा गया है कि एक सांसद के ठिकानों से इतनी बड़ी नकदी का पकड़ा जाना एक गंभीर मामला है और इससे यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि यह आर्थिक अपराध है। यह पैसा कहां से आया और इस पैसे में किसका-किसका हिस्सा है, यह जांच का विषय है। इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी से करायी जानी चाहिए।

बता दें कि, आयकर की टीम ने गत छह दिसंबर को धीरज साहू से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रुपये से भरी 30 अलमारी बरामद की थी। उस दिन से नोटों की गिनती जारी है। जानकारी के अनुसार अब तक 500 करोड़ रुपये से अधिक रुपये मिले हैं। नोटों के अलावा 17 किलोग्राम आभूषण भी मिले थे।