गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को नए साल में मिलेगी बड़ी सौगात

झारखंड
Spread the love

पलामू। नया साल में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को बड़ी सौगात देने की तैयारी है। पलामू के उपायुक्त शशि रंजन की पहल से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का काम चल रहा है।

एमएमसीएच में 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र बनकर तैयार है। इसी केंद्र का 20 दिसंबर, 2023 को उपायुक्त ने निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व एमएमसीएच में नवजात शिशु देखभाल केंद्र में सिर्फ 12 बेड थे।

एमएमसीएच में पहुंचे उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम व सिविल सर्जन को नये साल से 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र व गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन के लिए 50 बेड क्रियाशील करने के निर्देश दिये।

इस दौरान सिविल सर्जन ने उपायुक्त को बताया कि सिजेरियन व सामान्य प्रसव के लिए 50 नये बेड बनकर तैयार हैं। ऑपरेशन थिएटर में भी सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गयी है।

उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में मौजूद छोटे-छोटे बाउंड्री वॉल हटाने के निर्देश दिये, ताकि अस्पताल पहुंचने वाले आगंतुकों को कोई तकलीफ नहीं हो। एमएमसीएच में 24*7 टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए।

मरीज़ के साथ अस्पताल में अटेंडेंट के रूप में कोई एक ही सदस्य रहे, यह सुनिश्चित करने पर बल दिया। मौके पर सीएस डॉ अनिल कुमार सिंह व डीपीएम हेल्थ दीपक व अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।