मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र के चयन को लेकर बैठक, ये निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 के लिए परीक्षा केंद्रों के चयन को लेकर जिला परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक हुई। रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्‍यक्षता में 16 दिसंबर, 2023 को समाहरणालय कक्ष में हुई। बैठक में रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता, सांसद संजय सेठ के सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, रांची जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्‍यक्ष, रांची जिला इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के अध्‍यक्ष, रांची जिला संस्कृत शिक्षक संघ के अध्‍यक्ष एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

परीक्षा एवं मूल्यांकन सेंटर का चयन

मैट्रिक परीक्षा के लिए 100 केंद्र बनाने की सहमति प्रदान कि गई। (उच्च विद्यालय 320 विद्यालय सम्बद्ध) छात्र/छात्राओं की संख्या-38041

इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा के लिए 57 परीक्षा सेंटर, +2 विद्यालय-120 परीक्षा केंद्र बनाए गए। छात्र/छात्राओं की संख्या-43175

उपायुक्‍त ने दिए ये निर्देश

उपायुक्त द्वारा विद्यालय विकास कोष/छात्र कोष से परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी मरम्मत करने एवं लगाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया गया। कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 को कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित कराने को कहा गया। परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय कि व्यवस्था कराने को भी कहा।

परीक्षा केंद्र बनाते समय ये देखें

उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र बनाते समय यह ध्यान रखना अत्यन्त आवश्यक होगा कि परीक्षा केन्द्र उसी प्रखंड मुख्यालय में बनाया जाय, जहां राष्ट्रीयकृत बैंक एवं थाना स्थित हो। विधि व्यवस्था का समुचित प्रबंध हो।

परीक्षा के दिल सशस्त्र बल एवं दंडाधिकारी की देख-रेख में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों और माध्यमिक परीक्षा के लिए ओ०एम०आर० सीट/प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिकाओं को 8.30 बजे पूर्वाह्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाना और परीक्षा समाप्ति के उपरान्त उसी दिन पुनः ओ० एम०आर० सीट/उत्तरपुस्तिकाओं को कोषागार में पहुंचाना है। परीक्षा केन्द्र बनाते समय कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के संबंध में भी ध्यान देना आवश्यक होगा।

परीक्षार्थियों की संख्या आवंटन के समय केन्द्रों पर पर्याप्त उपलव्ध कमरों एवं उपस्करों (बेंच-डेस्क) का भी ध्यान रखते हुए परीक्षार्थियों की संख्या आवंटित की जाय। जिन संस्थानों में पर्याप्त उपरकर नहीं हो, उसे केन्द्र के रूप में चयन नहीं किया जाए।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।