
रांची। बोकारो में 500 बेड का अस्पताल बनेगा। जमशेदपुर में औद्योगिक नगरी का गठन होगा। इसकी मंजूरी झारखंड मंत्रालय में 15 दिसंबर, 2023 को हुई कैबिनेट बैठक में दी गई।
बोकारो जिला में 500 बेड वाले नये मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण होगा। इसके लिए 6 अरब 88 करोड़ 49 लाख 42 हजार 200 रुपये की मंजूरी दी गई है। जमशेदपुर औद्योगिक नगरी के गठन की स्वीकृति दी गई।
ये अन्य निर्णय
★ झारखण्ड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति-2021 (HIPP-21) में आंशिक संशोधन की स्वीकृति दी गई।
★ झारखण्ड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण अधिनियम, 2001 में संशोधन हेतु विधेयक-2023 की स्वीकृति दी गई।
★ मुख्यमंत्री एकादश बनाम विधानसभा अध्यक्ष एकादश मैत्री क्रिकेट मैच और मुख्यमंत्री एकादश बनाम पत्रकार एकादश मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन पर हुए 41 लाख 98 हजार 252 रुपये की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।
★ गुमला नगर परिषद् अन्तर्गत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन (Solid Waste Management) योजना के लोक-निजी भागीदारी (Public Private Partnership Mode) की पद्धति के आधार पर कार्यान्वयन के लिए 123 करोड़ 58 लाख 63 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
★ श्री बंशीधरनगर नगर पंचायत अन्तर्गत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन (Solid Waste Management) योजना के लोक-निजी भागीदारी (Public Private Partnership Mode) की पद्धति के आधार पर कार्यान्वयन के लिए 102 करोड़ 62 लाख 79 हजार की स्वीकृति दी गई।
★ दुमका नगर परिषद् अन्तर्गत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन (Solid Waste Management) योजना के लोक-निजी भागीदारी (Public Private Partnership Mode) की पद्धति के आधार पर कार्यान्वयन के लिए 172 करोड़ 76 लाख 76 हजार की स्वीकृति दी गई।
★ Deposit Basis पर राज्य सरकार द्वारा कतारी बगान में नामकुम रांची स्टेशन के बीच कि०मी० 416.770 में Manned L.C. No-MH-27 के स्थान पर आर०ओ०बी० निर्माण के लिए 44 करोड़ 80 लाख 82 हजार 200 रुपये की स्वीकृति दी गई।
★ केन्द्रीय सड़क एवं आधारभूत संरचना निधि (Central Road and Infracturcture Fund) अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत फुलडुंगरी (NH-33) से झांटीझरना भाया बुरूडीह पथ (कुल लम्बाई-24.010 कि०मी०) के पुनर्निर्माण कार्य के लिए 152 करोड़ 1 लाख 49 हजार 200 रुपये की मंजूरी और इसमें 36 करोड़ 93 लाख 27 हजार 967 रुपये के राज्यांश की राशि के रूप में वहन की स्वीकृति दी गई।
★ पथ प्रमण्डल, सरायकेला-खरसावां अन्तर्गत “कान्दरबेड़ा से दोमुहानी पथ के कि०मी० 0.00 से कि०गी 7.996 तक (कुल लम्बाई-7.996 कि०मी०) के चार लेन में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण / पुनर्निमाण कार्य (भू-अर्जन, यूटिलिटी शिफ्टींग, वनरोपण, निरीक्षण भवन एवं पार्क निर्माण सहित)” के लिए 101 करोड़ 6 लाख 32 हजार 800 रुपये की स्वीकृति दी गई।
★ केन्द्रीय सड़क एवं आधारभूत संरचना निधि (Central Road and Infracturcture Fund) अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत NH-114A जरमुण्डी-बेलदाहा-निमानाथ से NH-133 तक पथ (लम्बाई-47.92 कि०मी०) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 255 करोड़ 13 लाख 15 हजार 600 रुपये की स्वीकृति और इसमें भूमि अधिग्रहण, R & R, Utility Shifting & Plantation की सन्निहित राशि 48 करोड़ 62 लाख 6 हजार 444 रुपये राज्यांश की राशि के रूप में वहन की स्वीकृति दी गई।
★ राज्य की IT, Data Center एवं BPO Investment Promotion Policy-2023 के निर्धारण की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।
★ राज्य अंतर्गत नियोजन पदाधिकारी के पद के लिए स्वीकृत वेतनमान एवं ग्रेड-पे का संशोधन की स्वीकृति दी गई।
★ बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के नये विश्वविद्यालय परिसर के लिए फर्निसिंग, उपस्कर एवं विविध कार्य (Furnishing work of Classrooms, Library and Laboratory, equipments & Miscellaneous work) के लिए 77 करोड़ 72 लाख 47 हजार की स्वीकृति दी गई।
★ वित्तीय वर्ष-2022-23 के लिए भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के वित्त लेखे भाग । एवं II और विनियोग लेखे से संबधित लेखापरीक्षा प्रतिवेदन को झारखंड विधान सभा के पटल पर उपस्थापन की स्वीकृति दी गई।
★ The Jharkhand Combined Civil Services Examination Rules, 2021 में आवश्यक द्वितीय संशोधन किए जाने की स्वीकृति दी गई।
★ झारखण्ड विधान सभा सचिवालय में नियुक्तियों/प्रोन्नतियों में बरती गई अनियमितताओं की जांच के लिए न्यायमूर्ति विक्रमादित्य प्रसाद (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में समाहित जटिल विधि एवं तथ्यों के प्रश्नों के समाधान के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एस०जे० मुखोपाध्याय, सर्वोच्च न्यायालय की अध्यक्षता में गठित एक सदस्यीय न्यायिक आयोग (One Man Judicial Commission) द्वारा समर्पित रिपोर्ट को आवश्यक कार्रवाई के लिए सभा सचिवालय को उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई।
★ बोकारो जिलान्तर्गत अंचल-चन्द्रपुरा, जरीडीह, कसमार, नावाडीह एवं पेटरवार के विभिन्न मौजा में कुल रकबा 327.26 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि को कुल संगणित राशि 1 अरब 1 लाख 43 हजार 507 रुपये के भुगतान पर ESL Steel Limited, Vedanta, Bokaro को क्षतिपूरक वनरोपण के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को भूमि हस्तांतरित करने के निमित्त स्थायी भू-हस्तांतरण करने की स्वीकृति दी गई।
★ गिरिडीह जिलान्तर्गत अंचल-पीरटांड़ के मौजा-अंगैया एवं मंझलीडीह में कुल रकबा-92.24 एकड़ भूमि का कुल संगणित राशि 7 करोड़ 15 लाख 37 हजार 498 रुपये के भुगतान पर ESL Steel Limited, Vedanta, Bokaro को क्षतिपूरक वनरोपण के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को भूमि हस्तांतरित करने के निमित्त स्थायी भू-हस्तांतरण की स्वीकृति दी गई।
★ प्रज्ञान इन्टरनेशनल विश्वविद्यालय अधिनियम, 2016 को निरस्त करने की स्वीकृति दी गई।
★ शाइन नेशनल विश्वविद्यालय विधेयक, 2023 के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई।
★ राज्य योजनान्तर्गत संचालित ‘सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना’ के मार्ग निर्देशिका में द्वितीय संशोधन की स्वीकृति दी गई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।