स्थापना समिति की बैठक में शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देने के निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। जिला शिक्षक स्थापना समिति की बैठक रांची उपायुक्त सह अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 19 दिसंबर को हुई। इसमें शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देने के निर्देश दिए गए। रांची समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित डीसी कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षा स्थापना (माध्यमिक प्रक्षेत्र) की बैठक हुई।

बैठक में लिए गए निर्णय

  • संस्कृत विषय से सम्बंधित अभ्यर्थी की नियुक्ति के संबंध में 1 अभ्यर्थी नियुक्त करने की सहमति प्रदान की गई।
  • जो शिक्षक अहर्ता पूर्ण करते है, वैसे शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देने के निर्देश उपायुक्त ने दिए।

इन शिक्षकों को प्रवरण देय

जानकारी हो कि‍ उक्त शिक्षकों को नियमानुसार 12 वर्ष की संतोषप्रद सेवा के बाद वरीय वेतनमान एवं वरीय वेतनमान प्राप्ति के बाद न्यूनतम 12 वर्ष की संतोषप्रद सेवा पूर्ण करने वालें शिक्षकों को प्रवरण देय होगा। सम्बंधित शिक्षकों की नियुक्ति के विषय में स्नातकोत्तर की योग्यता अनिवार्य है। सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर पास शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान देय है।

इस मामलों में जिन शिक्षकों का संबंधित अभिलेख एवं मूल सेवा पुस्तिका समर्पित किया गया है अथवा कार्यालय में उपलब्ध है, वैसे ही शिक्षकों को वर्तमान में प्रवरण वेतनमान देने के निर्देश उपायुक्त ने दिए। जिनका अभिलेख अथवा मूल सेवा पुस्तिका आदि उपलब्ध नही है, उन्हें कार्यालय को उपलब्ध कराया जाने के बाद आगामी जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में निर्णय लेने की सहमति बनी।

शिक्षक स्थानांतरण पर विचार

जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में उपायुक्त ने विभागीय संकल्प और अधिसूचना के आलोक में जिले में कार्यरत शिक्षकों का चिकित्सा मामले में सिविल सर्जन द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन एवं अन्य विशेष कारणों जैसे- पति पत्नी के मामले में अंतर जिला स्थानांतरण करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह-जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश केरकेट्टा एवं जिला शिक्षक स्थापना समिति के सभी पदाधिकारी और सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।