Google Pay, PhonePe, Paytm और BHIM के खाते 31 दिसंबर की आधी रात को हो जाएंगे निष्क्रिय, जानिए इसकी बड़ी वजह

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। इस समय की बड़ी खबर आ रही है, आप अगर डिजिटली लेनदेन करते हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है। जरूर पढ़ें… भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम 31 दिसंबर से यूपीआई भुगतान का नया नियम लागू कर रहा है।

इस दिन रात 12 बजे से यह नियम पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। एक जनवरी से कोई भी एक साल से पुराना निष्क्रिय यूपीआईआईडी नहीं चलेगा। इसे बंद कर दिया जाएगा। इसमें कोई भी लेनदेन नहीं हो पाएगी।

निगम ने यह कदम इसलिए उठाया है, जिससे अनजाने में भुगतान से बचा जा सके। इसके साथ ही ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके। कई ग्राहक बैंक में अपना नंबर बिना बदलवाए अपना नंबर बदल लेते हैं। इसके कारण उनके खाते से भी जालसाज पैसे उड़ा देते हैं।

बताते चलें कि, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के नियम के अनुसार दूरसंचार कंपनियों के पास 90 दिनों की अवधि के बाद नए उपयोगकर्ताओं को निष्क्रिय मोबाइल नंबर आवंटित करने का अधिकार है। ऐसे में अगर बैंक से नंबर जुड़ा रहा, तो नया नंबर लेने वाला व्यक्ति पैसा हस्तांतरित कर सकता है।