ED ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को इस मामले में भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

मुंबई देश मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। बड़ी खबर बॉलीवुड से आ रही है, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। लखनऊ की तुलसियानी ग्रुप ने साल 2015 में उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। इस दौरान कंपनी द्वारा किए गए पेमेंट की जानकारी मांगी है।

तुलसियानी ग्रुप (Tulsiani Group) पर धोखाधड़ी समेत कई अन्य मामले सुशांत गोल्फ सिटी समेत कई थाने में दर्ज हैं। तुलसियानी ग्रुप पर दर्ज धोखाधड़ी के एक मुकदमे में गौरी खान को भी आरोपी बनाया गया था। तुलसियानी ग्रुप पर बैंक का 30 करोड़ रुपए हड़पने की भी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय की लखनऊ शाखा ने एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। तुलसियानी ग्रुप के द्वारा उनके बैंक अकाउंट में कितना पेमेंट किया गया है। तुलसियानी ग्रुप के पेमेंट और ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर क्या शर्तें रखी गई थीं।

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, गौरी खान को नोटिस का जवाब अपने वकील के माध्यम से दाखिल करना होगा। अगर प्रवर्तन निदेशालय उनके जवाब से संतुष्ट नहीं होता है, तो गौरी खान को कार्यालय में आना भी पड़ सकता है।