गृह रक्षकों की शारीरिक जांच और हिंदी लेखन दक्षता परीक्षा की बदली ये तारीख, जानें नया डेट

झारखंड
Spread the love

पलामू। पलामू जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण गृह रक्षकों के नव नामांकन प्रक्रिया संबंधी होने वाली शारीरिक जांच व हिंदी लेखन दक्षता परीक्षा की ये तारीख बदल दी गई है। नई तिथि की घोषणा की गई है। पहले यह 6 एवं 7 दिसंबर, 2023 को होना था। शारीरिक जांच व हिंदी लेखन दक्षता परीक्षा की नई तिथि 18 एवं 19 दिसंबर, 2023 निर्धारित की गयी है।

अब 18 दिसंबर को हरिहरगंज, नौडीहा बाजार एवं नावाबाजार प्रखंड के लिए शारीरिक जांच व हिंदी लेखन दक्षता परीक्षा ली जाएगी। वहीं 19 दिसंबर 2023 को सदर प्रखंड एवं पंडवा प्रखंड के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक जांच व हिंदी लेखन दक्षता परीक्षा होगी।

यह जानकारी उपायुक्त-सह- गृह रक्षक नवनामांकन समिति के अध्यक्ष ने दी है। बताया गया है कि उपरोक्त तिथि को छोड़कर शेष सभी तिथि को निर्धारित शारीरिक जांच और हिंदी लेखन दक्षता परीक्षा अपने पूर्व के निर्धारित तिथि को ही आयोजित होगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।