करोड़ों मिलने पर कांग्रेसी सांसद धीरज साहू की आई प्रतिक्रिया, जानें क्‍या कहा

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। इनकम टैक्‍स छापे के दौरान कांग्रेसी सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से करोड़ों रुपये बरामद किए गए हैं। नकद की बरामदगी पर कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहली प्रतिक्रिया आई। इस मामला की जांच के लिए झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर किया गया है।

सांसद ने कहा कि आज जो हो रहा है, वह मुझे दुखी करता है। मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है, वह मेरी फर्म का है। जो नकदी बरामद की गई है, वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है। यह शराब की बिक्री से हुई कार्रवाई है।

सांसद ने आगे कहा कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कहा जा रहा है। सारा पैसा मेरा नहीं है। यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। आईटी ने अभी छापा मारा है। मैं हर चीज का हिसाब दूंगा।

बताते चलें कि कांग्रेस सांसद के ठिकानों से नकदी बरामदगी का मामला झारखंड हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। जमशेदपुर के रहने वाले दानयाल दानिश ने इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी सीबीआई और ईडी से कराने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने 14 दिसंबर, 2023 को हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।

जनहित याचिका में कहा गया है कि एक सांसद के ठिकानों से इतनी बड़ी नकदी का पकड़ा जाना एक गंभीर मामला है और इससे यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि यह आर्थिक अपराध है। यह पैसा कहां से आया और इस पैसे में किसका-किसका हिस्सा है, यह जांच का विषय है। इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी से करायी जानी चाहिए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।