रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के नवंबर माह में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7.2 मिलियन टन (एमटी) कोयले का उत्पादन किया। इसके साथ ही कंपनी ने नया कीर्तिमान बनाया।
स्थापना के बाद पहली बार सीसीएल ने नवंबर में 7 मिलियन टन के आंकड़े को पार कर यह उपलब्धि हासिल की है। कंपनी का आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य को पार अवश्य करेगी।
कंपनी के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी के नेतृत्व और भारत सरकार एवं कोयला मंत्रालय के दिशानिर्देश में देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सतत प्रयासरत है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।