बिहार के पुसौली के बृजभूषण बने सहायक अभियोजन अधिकारी

बिहार देश
Spread the love

  • बीएचयू से की पढ़ाई, बीपीएससी में पाया 43 वां स्थान

कैमूर। बिहार के कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड पुसौली निवासी बृज भूषण तिवारी ने बिहार लोक सेवा आयोग में बाजी मारी है। इनका चयन सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) पद पर हुआ है। इन्होंने परीक्षा में 43वां स्थान हासिल किया।

बृजभूषण के पिता का नाम बब्बन तिवारी है। बृजभूषण का चयन एपीओ पद पर होने की खुशी से परिवार, रिश्तेदार व क्षेत्र में जश्न का माहौल है। बृजभूषण ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता ,भाई – बहनों व गुरुजनों को दिया है। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक और विधि की पढ़ाई पूरी की है।

बृजभूषण ने कहा कि सभी को धैर्य बनाकर हिम्मत नहीं हारते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। सफलता का अपना समय होता है। एक न एक दिन भाग्य को आपकी मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे मजबूर होना पड़ता है।

बता दें कि बृजभूषण तीन बार आयोग की परीक्षा में शामिल हुए। चौथी बार सफलता अर्जित की है। वे यूजीसी नेट उत्तीर्ण हैं। बृजभूषण ने गरीब छात्रों के पढ़ाई में मददगार बनने का संकल्प लिया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।