रांची। झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा स्थित उर्स मैदान में दिवंगत आईपीएस अमिताभ चौधरी की याद में 3 दिसंबर को रक्तदान शिविर लगा। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं उनके पुत्र अभिषेक चौधरी ने रक्तदान-महादान कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के महासचिव जावेद अनवर पहले रक्तदाता थे। किक्रेटर छोटा रुस्तम, मो इक़बाल बेरिस्टर, साक़ीब आलम, इमरान खान, मो मुर्तुजा, ए. शादनी प्रिंस, फ़हीम अख़्तर पप्पू, कफील गद्दी, इमरान नज़ीर, आज़ाद सोनू, मो शमशाद, मो अज़ीम एवं छोटू ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता अभिषेक चौधरी ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। खिलाड़ी एवं सामाजिक लोगों द्वारा 15 यूनिट रक्तदान रेड क्रॉस सोसाईटी एवं रांची सदर अस्पताल को सौंपा गया।
मौके पर खिलाड़ी उदय कुमार, मो शरमद, नजमी, मो बेलाल, आसिफ़ नईम, तारिक मुजीबी, मो राजा, मो शकील, बेलाल अंसारी सहित लहू बोलेगा के नदीम खान, शाहनवाज़ अब्बास, आसिफ़ अहमद गुड्डू, असफ़र खान, साज़िद उमर, इमरान रजा शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।