सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बोले प्रखंड प्रमुख, योजना के लिए घूस नहीं दें

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां पंचायत के बजरंगबली मंदिर के निकट के मैदान में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी आफताब आलम, मुखिया रीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने कहा कि किसी भी योजना के लिए एक रुपये भी घूस किसी को नहीं दें। कोई दिक्कत हो तो मुझे बताएं। उन्होंने कहा कि कांडी प्रखंड में आठ सौ से अधिक अबुआ आवास लाने का लक्ष्य रखा हूं। इससे अधिक से अधिक गरीबों को आवास का लाभ मिल सकेगा।

कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के तहत 44 सखी मंडलों को चक्रीय निधि की राशि 8.45 लाख रुपए व 45 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश कोष के लिए 35 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। समूह की 516 सदस्यों के बीच पहचान पत्र का भी वितरण किया गया।

उपस्थित ग्रामीणों ने विभिन्न स्टॉल पर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र समर्पित किए। इनमें अबुआ आवास के 1241, खाद्य आपूर्ति 47, पेंशन 40, पेयजल 18, मनरेगा 15, सेवा गारंटी 1, कृषि 5, छात्रवृत्ति 53, भूमि सुधार 2, बाल विकास 7 व अन्य 16 आवेदन को मिलाकर कुल 1448 आवेदन दिए गए। इनमें 24 का निष्पादन बताया गया।

इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रदीप कुमार पाठक, बीएओ शाहीद अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि बबलू साव, पंचायत सेवक राजेंद्र राम, रोजगार सेवक राजेश शुक्ला, कंप्यूटर सहायक श्रीकांत सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर अब्दुल रहीम अंसारी, बीआरपी जेएसएलपीएस अर्चना कुमारी, सीसी रविरंजन दास सहित अन्य प्रखंड कर्मी व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।