रांची। कोल इंडिया सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन भोपाल बना। झारखंड की राजधानी रांची में खेले गए फाइनल मैच में भोपाल टाइगर्स ने सीए आइकॉन इंदौर की टीम को 34 रनों से हराया।
टोरियन स्कूल के मैदान में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर इंदौर की टीम ने गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भोपाल की टीम ने 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए। भोपाल के शिवम द्विवेदी ने सर्वाधिक 31 रन बनाये।
जवाब में इंदौर की टीम 20 ओवर्स में 132 रन ही बना पायी। इंदौर के भूमित की 36 और राहुल की 33 रन की पारी भी इंदौर को जीत नहीं दिला पायी। भोपाल के ऋषि लोया ने 24 रन बनाये और 1 विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
इस से पहले सेमीफइनल मैच खेले गए। इसमें इंदौर ने उदयपुर एवं भोपाल ने जयपुर को हराकर फाइनल में जगह बनायीं। उदयपुर ने 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाये। इंदौर ने 17.4 ओवर्स में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंदौर के अद्वैत ने 33 गेंदों पर 49 रन बनाये और 2 विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में जयपुर ने 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 142 रन बनाये। भोपाल ने 18.5 वर्ष में 6 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। जयपुर के जीत ने 43 रनों की पारी खेली। जयपुर के ऋषव अग्रवाल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। भोपाल के शिवम् द्विवेदी ने 29 रन बनाए और 3 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
जयपुर के सुनील मेहता को मन ऑफ़ द सीरीज़, इंदौर के अद्वैत गोसावी को फाइटर ऑफ़ द सीरीज़, भोपाल के अर्पित गोयल को गेंदबाज़ ऑफ़ द सीरीज़, गाज़ियाबाद के मोहित गोलछा को विकेटकीपर ऑफ़ द सीरीज़ से सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में अतिथि के रूप में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के असिस्टेंट जनरल मैनेजर मनोज सिंह और आनंद उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त देश भर से आये सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स एवं रीजनल काउंसिल मेंबर्स, रांची शाखा की कमेटी के मेंबर्स, रांची के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित थे।
रीजनल काउंसिल मेंबर मनीषा बियानी एवं रांची शाखा के अध्यक्ष पंकज मक्कड़ ने सभी टीम एवं मेंबर्स का आभार जताया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।