इन नंबरों से आए फोन तो हो जाएं सावधान, जानें वजह

अपराध झारखंड
Spread the love

चतरा। इन नंबरों से फोन आने पर सावधान हो जाएं। इस संबंध में चतरा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने लोगों को आगाह किया है। फोन आने पर लोग अभिकरण को इसकी सूचना दें।

इस बाबत जारी सूचना में उप विकास आयुक्‍त ने कहा है कि मनरेगा अंतर्गत विभिन्न पदों पर संविदा पर नियुक्ति के लिए दावा आपत्ति दर्ज करने के लिए चतरा जिले की वेबसाइट www.chatra.nic.in पर सभी आवेदनों में दर्ज विवरणी अपलोड किया गया है।

ये पद प्रखंड कार्यकम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के पद हैं।

उप विकास आयुक्‍त के मुताबिक ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि साईबर ठगों द्वारा माबाईल नम्बर- 8142096592, 9064678179, 9341089563 एवं अन्य नम्बरों से अन्यर्थियों से फोन कर राशि की मांग की जा रही है। यह साईबर अपराध है।

आम लोगों को सूचित किया गया है कि ऐसे किसी भी फोन नम्बर से मांगी गई राशि का भुगतान नहीं करें। इसकी सूचना जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, चतरा को अविलम्ब दें। लोगों से कहा गया है कि उक्त संविदा नियुक्ति में किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाती है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।