इस धनतेरस सोने-चांदी के अलावा ये 5 चीजें जरूर खरीदें, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

पंडित बाबा रामदेव

रांची। शुक्रवार यानी 10 नवंबर 2023 को धनतेरस है। इसको लेकर बाजारों में खूब रौनक है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस दिन लोग सोने-चांदी की वस्‍तुएं और बर्तन जरूर खरीदते हैं और इसके पीछे ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन जो भी वस्‍तु खरीदते हैं, उसमें 13 गुना वृद्धि होती है।

आज हम आपको दैनिक भारत 24.कॉम के माध्यम से बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजें जो सोने-चांदी जितनी ही जरूरी हैं। धनतेरस के दिन इन वस्‍तुओं को घर लाने से पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और उनका आशीर्वाद आप और आपके पूरे परिवार पर रहता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वे 5 वस्‍तुएं…

मिट्टी की मूर्तिः मिट्टी को 5 तत्‍वों का प्रतीक माना जाता है। मान्‍यता है मिट्टी की मूर्ति की पूजा करने से आपके घर में धन धान्‍य में वृद्धि होती है और सुख समृद्धि आती है। धनतेरस के दिन आप गणेश-लक्ष्‍मी की मूर्ति के अलावा कुबेर भगवान की मिट्टी की मूर्ति भी जरूर घर लाएं। ऐसा करने से आपके धन की देवी और धन के देवता आपके घर में वास करते हैं और पूरे साल धन की कमी नहीं होती।

झाड़ू जरूर खरीदेंः धनतेरस के दिन घर में झाड़ू जरूर खरीदकर लानी चाहिए। मान्‍यता है कि झाड़ू को मां लक्ष्‍मी की प्रतीक माना जाता है कि और धनतेरस पर झाड़ू घर में लाने से आपके घर में आर्थिक समृद्धि बढ़ती है और परिवार के लोगों के बीच में सुख शांति रहती है। एक बात का ध्‍यान रखें कि धनतेरस पर नई झाड़ू लाने से पहले पुरानी झाड़ू घर से हटा दें।

धनिया खरीदेंः धनतेरस के दिन साबुत खड़ा धनिया घर में लाना बहुत शुभ होता है। धनतेरस की शाम को पूजा के वक्‍त मां लक्ष्‍मी और कुबेरजी को धनिया जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी सदैव आपसे प्रसन्‍न रहेंगी और आपके घर में पैसों की कमी नहीं होगी।

पीली कौड़ी लाएं मां लक्ष्‍मी को कौड़ी बेहद प्रिय हैं। धनतेरस के दिन आप 5 पीली कौड़ी जरूर खरीदकर लाएं और मां लक्ष्‍मी के चरणों में अर्पित करें। इससे आपको धन की प्राप्ति होगी और करियर के साथ ही आपके व्‍यापार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्‍की होगी।

नमक खरीदेंः धनतेरस के दिन बाजार से साबुत खड़ा नमक जरूर खरीदकर लाएं। ऐसा करने से आपके घर से आर्थिक संकट दूर होता है और घर में धन वर्षा होती है। नमक लाने से आपके घर से वास्‍तु दोष दूर होती है और बुरी नजर का प्रभाव भी समाप्‍त होता है। वहीं ऐसी मान्‍यता है कि धनतेरस पर नमक घर में लाने से राहु के अशुभ प्रभाव भी दूर होते हैं।