राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर सम्मानित हुए टीचर्स ऑफ बिहार के टीम लीडर्स

बिहार देश
Spread the love

  • मॉडरेटर्स, डिस्ट्रिक्ट मेंटर्स और ब्लॉक मेंटर्स भी सम्‍मानित

पटना। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष शिक्षा मंत्रालय विशेष थीम निर्धारित करता है। इस वर्ष भी शिक्षा मंत्रालय ने विशेष थीम निर्धारित की। इस वर्ष की थीम ‘एम्ब्रेसिंग इनोवेशन’ है, जो रचनात्मक और अद्वितीय शिक्षण विधियों को बढ़ावा देने के लिए नवीन दृष्टिकोण के महत्व पर जोर देता है।

इसी उद्देश्य के मद्देनजर टीचर्स ऑफ बिहार ने बिहार के विभिन्न जिले के शिक्षकों के द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में आयोजित होने वाली नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले टीम लीडर्स, डिस्ट्रिक्ट मेंटर्स, ब्लॉक मेंटर्स एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मॉडरेटर्स को सम्‍मानित किया। एनसीईआरटी नई दिल्ली की प्रोफेसर उषा शर्मा, प्रभारी, राष्ट्रीय साक्षरता केंद्र प्रकोष्ठ, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, एससीईआरटी पटना की संयुक्त निदेशक (डायट) डॉ. रश्मि प्रभा, प्रभारी, अकादमिक समन्वयक, भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, चंदन श्रीवास्तव एवं टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से निर्गत डिजिटल सर्टिफिकेट ‘आजाद कंट्रीब्यूशन एक्सीलेंस अवॉर्ड’ से सभी को सम्मानित किया गया।

आजाद कंट्रीब्यूशन एक्सीलेंस अवॉर्ड की घोषणा टीचर्स ऑफ बिहार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पेज पर ऑनलाइन मोड में आयोजित समारोह के माध्यम से की गई।

इस अवॉर्ड से सम्मानित होने वालों में ई. शिवेंद्र प्रकाश सुमन को टेक्निकल टीम लीडर, अररिया जिले के शिक्षक सत्यनारायण साह को फेसबुक टीम लीडर, पूर्वी चंपारण जिले के शिक्षक मृत्युंजय ठाकुर को कुटुंब टीम लीडर, भागलपुर जिले की शिक्षिका खुशबू कुमारी को ट्वीटर टीम लीडर, अररिया जिले के शिक्षक रंजेश कुमार को कू एप एवं न्यूज टीम लीडर, शिक्षिका मधु प्रिया को लिंकडिन एप एवं पोस्टर टीम लीडर शामिल हैं।

भागलपुर जिले की शिक्षिका शालिनी कुमारी को पिनिंट्रेस्ट एप टीम लीडर, मधेपुरा जिले की शिक्षिका शिवानी प्रिया को यूट्यूब एप टीम लीडर, सिवान जिले की शिक्षिका अनुपमा प्रियदर्शिनी को राइटर्स टीम लीडर, गोपालगंज जिले की शिक्षिका पुष्पा प्रसाद को फोटो ऑफ द डे टीम लीडर, औरंगाबाद जिले की शिक्षिका मृदुला सिन्हा को वीडियो ऑफ द डे टीम लीडर, बांका जिले की शिक्षिका रूबी कुमारी को बाल मंच टीम लीडर, समस्तीपुर जिले के शिक्षक अनिल कुमार प्रभाकर को दैनिक पत्रिका चेतना टीम लीडर भी सम्‍मानित किए गए।

टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय ठाकुर ने बताया कि सम्‍मानित होने वालों में औरंगाबाद जिले के शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद साहू को ई-मैगज़ीन टीम लीडर, सुपौल जिले के शिक्षक सौरभ सुमन को दक्ष टीम लीडर कैमूर जिले के शिक्षक धीरज कुमार को बाल मन टीम लीडर कैमूर, कमलेश कुमार को बाल मन टीम लीडर कुदरा, प्रमोद कुमार निराला को बाल मन टीम लीडर चांद एवं बिहार के विभिन्न जिले के डिस्ट्रिक्ट एवं ब्लॉक मेंटर का नाम शामिल हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।