रांची। शुक्रवार को प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने मांडर के मुरमा गांव का दौरा किया। अराजक तत्वों ने मंदिरों में मां देवी की पिंडी समेत शिवलिंग व हनुमान की मूर्तियों को टुकड़ों-टुकड़ों में क्षतिग्रस्त कर दिया है। आदित्य साहू के साथ भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रभारी रामकुमार पाहन, भाजपा रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, सन्नी टोप्पो, कमलेश राम, मादी उरांव समेत अन्य मौजूद थे।
श्री साहू ने टूटे मंदिर व देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी देखा तथा ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। साहू ने मौके पर रांची के एसएसपी से बात कर ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। साथ ही तीव्र भर्त्सना करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने और सख्त सजा देने की मांग की।

साहू ने हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि जबसे हेमंत सरकार बनी है, तबसे सनातन संस्कृति पर हमले हो रहे हैं। राज्य में लगातार मंदिर और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम है। राज्य सरकार वोट बैंक की खातिर समुदाय विशेष के ऐसे अराजक तत्वों, अपराधियों को संरक्षण दे रही है।
बता दें कि, मांडर में महावीर मंदिर, छोटा बजरंग बली मंदिर, बूढ़ा महादेव, मड़ई देवी मंडप की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था।