SBU : गणित विभाग का पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्‍वविद्यालय (SBU) के गणित विभाग के तत्‍वावधान में पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम किया जा रहा है। एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के बोर्ड रूम में शुरू हुए इस कार्यक्रम का विषय ‘फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम-गणितीय विज्ञानं में हालिया प्रगति 2023’ था।

कार्यक्रम का शुभारंभ 6 नवंबर को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक, कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, प्रोफेसर श्रीधर बी डांडिन, डीन- इंजीनियरिंग और एप्लाइड साइंसेज डॉ पिंटू दास, संयोजक (गणित विभाग) डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव और डॉ विजय कुमार साव (संयोजक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कुलपति ने सभी प्रतिभागियों से रिमानियन हाइपोथेसिस, एलजेब्रिक ज्योमेट्री, ग्राफ थ्योरी, जीटा फंक्शन, क्लाइमेट साइंस पर अध्ययन और शोध का आह्वान किया। इस तरह के आयोजनों को आगे भी करने के लिए प्रेरित किया।

विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा ने गणित विभाग के प्रयासों की सराहना की।

विश्वविद्यालय में कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने सभी को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। प्रतिभागियों को इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

डीन प्रोफेसर श्रीधर बी डांडिन ने साइंस एंड इंजीनियरिंग में गणित के महत्त्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में गणित विभाग के को-ऑर्डिनेटर डॉ पिंटू दास ने कार्यक्रम के विषय से अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन, कार्यक्रम के संयुक्त संजोयक डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ विजय कुमार साव ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।