नई दिल्ली। बड़ी खबर आ रही है, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है। राहुल द्रविड़ को साल 2021 में टीम इंडिया के कोच पद की जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन अब वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल पूरा हो गया है।
क्या बीसीसीआई राहुल द्रविड़ को फिर मौका देगी? क्या राहुल द्रविड़ फिर टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं? बहरहाल, अधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं है, कि राहुल द्रविड़ को फिर मौका मिलेगा या फिर किसी नए चेहरे को आजमाया जाएगा?
वहीं, जब इस बाबत राहुल द्रविड़ से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। अभी मेरे पास इस बारे में सोचने का समय नहीं था और इस पर विचार करने का भी समय नहीं था। वह आगे कहते हैं कि हां…जब मुझे ऐसा करने का समय मिलेगा, तो मैं ऐसा करूंगा।
अब तक मेरा ध्यान पूरी तरह वर्ल्ड कप पर फोकस था। वर्ल्ड कप के अलावा जेहन में और कुछ नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में क्या होगा इसके बारे में मैंने नहीं सोचा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक राहुल द्रविड़ के साथ बीसीसीआई ने नए अनुबंध संबंधित कोई बातचीत नहीं की है। यहां बता दें कि, बतौर कोच राहुल द्रविड़ के अलावा बाकी उनके सहयोगी स्टाफ के पास विश्व कप तक का अनुबंध था।
वहीं, राहुल द्रविड़ की कोचिंग को लेकर बीसीसीआई अधिकारियों में अलग-अलग राय थी। खासकर, शुरुआत में राहुल द्रविड़ की कोचिंग स्टाइल से सीनियर अधिकारियों को परेशानी थी, लेकिन जिस तरह का खेल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने दिखाया, उसके बाद सीनियर अधिकारियों की आपत्ति खत्म हो गई।