झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए तीन वर्चुअल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए तीन वर्चुअल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ 29 नवंबर, 2023 को हुआ। उच्‍च न्‍यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्र ने इसका उद्घाटन किया। मुख्य न्यायाधीश ने पलामू (डाल्टनगंज), दुमका एवं पाकुड़ से उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए तीन वर्चुअल प्लेटफॉर्म का ऑनलाइन उ‌द्घाटन किया गया। इस अवसर पर न्‍यायालय के न्यायाधीश, महाधिवक्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

उच्च न्यायालय की कम्प्यूटर एवं डिजिटाईजेशन कमेटी द्वारा दूरस्थ स्थित जिलों (पलामू (डाल्टनगंज), दुमका एवं पाकुड़) से उच्च न्यायालय में मामलों की सुनवाई के लिए संबंधित जिला न्यायालयों में पहले से स्थापित ई-सेवा केन्द्र को वर्चुअल सुनवाई के लिए प्रयोग में लाये जाने का निर्णय लिया गया।

यद्यपि उपर्युक्त सेवा केंद्रों से नये मामलों की ई-फाईलिंग को शुरुआती कठिनाईयों जैसे स्टाम्प रिर्पोटिंग, त्रुटि निवारण इत्यादि के कारण अभी स्थगित रखा गया है। इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों से समुचित विचार विमर्श के उपरांत राज्य के सभी न्यायालयों से ई-फाईलिंग प्रारंभ किये जाने के संबंध में उचित कदम उठाया जायेगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।