रांची (Jharkhand)। झारखंड के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। अगले साल यानी वर्ष 2024 में छुट्टियों का गजब संयोग बन रहा है। इसकी शुरुआत 26 जनवरी से शुरू होगी। छुट्टी की अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है।
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि वर्ष 2024 में अंकित पर्व / अवसरों पर राजपत्रित अवकाश घोषित किए जाते हैं। अंकित तिथियों को कार्यपालक आदेश के तहत झारखंड सरकार के अधीन सभी कार्यालय एवं राजस्व कार्यालय बंद रहेंगे।
चांद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों के लिए निर्धारित अवकाश की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है।
राज्य सरकार के अधीन सचिवालय एवं संलग्न कार्यालयों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह प्रणाली और क्षेत्रीय कार्यालयों में छह दिवसीय कार्य सप्ताह प्रणाली पूर्ववत लागू रहेगी।
जानकारी हो कि राज्य सरकार के अधीन सचिवालय एवं संलग्न कार्यालयों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह प्रणाली लागू है। गौर करें तो कई छुट्टियां शुक्रवार और सोमवार को पड़ रही है। ऐसे में उन्हें लगातार तीन दिनों की छुट्टी का लाभ मिलेगा।
कई छुट्टियां गुरुवार और बुधवार को पड़ रही है। इस स्थिति में एक या दो दिन का आकस्मिक अवकाश ले लेने पर वे एक साथ चार या पांच दिनों की छुट्टी का लाभ उठा सकेंगे।
ये है छुट्टी की सूची
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।