रांची। चाईबासा के गोइलकेरा में आईईडी विस्फोट में बुरी तरह जख्मी कांस्टेबल जयंता नाथ को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ले जाया गया। इस दौरान रांची पुलिस ने ऑर्किड अस्पताल से लेकर एयरपोर्ट तक के रास्ते को ट्रैफिक मुक्त रखा था। एयरपोर्ट पहुंचने पर एयर एम्बुलेंस की टीम जयंता नाथ को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
बताते चलें कि, चाईबासा में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरु जंगल में सीआरपीएफ की टीम नक्सल अभियान पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए थे, जिसमें संतोष उरांव की इलाज के दौरान मौत हो गई।