जम्मू कश्मीर। बड़ी खबर जम्मू -कश्मीर के कुलगाम से आ रही है, जहां सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। ऑपरेशन अंतिम चरण में है। क्षेत्र को साफ किया जा रहा है।
कुलगाम के समनू इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान दूसरे दिन भी जारी है। सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट), पुलिस और सीआरपीएफ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।