मांगों को लेकर कर्मियों ने शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज में की तालाबंदी

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। झारखंड वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कर्मियों ने गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज में बुधवार को तालाबंदी की। शिक्षा सचिव व उच्च पदाधिकारियों का पुतला दहनकर विरोध प्रदर्शन किया।

कॉलेजकर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वित्त रहित संस्थाओं के साथ सरकार अनदेखी कर रही है। कॉलेज के प्राचार्य बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा वित्त रहित सभी संस्थाओं को चौगुना अनुदान देने की आश्वासन दी हुई थी, किन्तु अब अपनी बातों से मुकर रही है।

कॉलेज के शिक्षकों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। मांगों में वित्त रहित कर्मियों को राज्य कर्मियों का दर्जा देना, वित्त रहित कर्मियों की सेवाशर्त नियमावली तत्काल सरकार बनाये और कैबिनेट में पास कराकर लागू करे, वित्त रहित स्कूल-कॉलेज का अविलंब अधिग्रहण हो या तत्काल घाटा अनुदान दिया जाए, वित्तीय वर्ष 2020- 2021 के लिए अनुदान स्वीकृत कर संस्थाओं को दिया जाए। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 वर्ष की जाए।

विरोध करने वालों में शोभा मिश्रा, बबन चौबे, आशुतोष मिश्रा, रेखा कुमारी, उमाशंकर कुमार, इसरार आलम, सतेंद्र पाठक, बबन पांडेय, अनुज श्रीवास्तव मथुरा प्रसाद, सतेंद्र दुबे, अलखनाथ तिवारी, शक्तिदेव द्विवेदी, सतीश कुमार, जंगबहादुर, पंकज पांडेय, विश्वनाथ राम, कामेश्वर साह सहित अन्‍य शामिल है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।