झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के क्रियान्‍वयन को लेकर चर्चा

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में वरीय अधिकारी सह डीटीओ गढ़वा सुधीर कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। इस प्रखंड के ऐसी सड़कों का चयन पर चर्चा की गई, जो गांव से पंचायत होते हुए प्रखंड मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक सीधे जुड़ी हुई हो।

योजना की बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह, बीपीआरओ शाहीद अंसारी, उप प्रमुख नारायण यादव सहित सभी पंचायत समिति सदस्य व मुखिया के साथ योजना के सफल क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।

बता दें कि ग्रामीण कनेक्टिविटी के लिए निजी बस ऑपरेटरों को प्रोत्साहित करने, विद्यार्थियों को माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, विधवा, वृद्ध एवं दिव्‍यांग को बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक बेहतर परिवहन सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से उक्त योजना की शुरुआत की जा रही है।

योजना के तहत न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 यात्री क्षमता वाले वाहनों को परमिट एवं सुविधा प्रदान की जाएगी। उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय कमेटी में बीडीओ को अध्यक्ष और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत समिति के सदस्य एवं बैंक के प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।