लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की जीबी मीटिंग में रखीं जाएगी कंप्‍यूटर ऑपरेटरों की मांगें

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड राज्य आजीविका कंप्यूटर आपरेटर संघ की मांगें झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की जीबी मीटिंग में रखीं जाएगी। उक्‍त आश्‍वासन सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया। संघ के सदस्‍यों ने सोसाइटी कार्यालय के समक्ष 23 नवंबर, 2023 को प्रदर्शन किया। इसमें राज्‍यभर से तीन सौ से अधिक डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हुए।

मुख्य मांगों में डाटा एंट्री ऑपरेटर को 26,300 रुपये मानदेय देना, मानव संसाधन नियमवाली के लेवल 7 में जोड़ा जाना, 15 किलोमीटर के अंदर पदस्थापन करना, पीएफ, बीमा, संचार भत्ता आदि सुविधाएं देना, आंतरिक प्रमोशन, बकाया 6 दिन का मानदेय अविलंब देना शामिल है।

आंदोलन के बाद धरना / प्रदर्शन स्थल के समीप उपस्थित जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से संघ के 5 प्रतिनिधि को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता हुई।

मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने संघ के लंबित मांगों को अगले शासी निकाय की बैठक (जीबी मीटिंग) में सभी मांगों को लागू करने का लिखित आश्वासन पत्र संघ को दि‍या। संघ द्वारा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को इस आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया गया।

प्रदर्शन में महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह, संरक्षक गणेश प्रसाद सिंह, सनातन कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, आशीर्वाद महतो, सौरभ कुमार, मुक्तेश्वर लाल सहित संघ के अध्यक्ष करण कुमार गुप्ता, महामंत्री पंकज कुमार, अभिषेक कुमार सिन्हा, मो रिजवान आलम, अंजली कुमारी, रंजीत कुमार, घनश्याम कुमार, सुरेश कुमार, मो जब्बार, अजीत कुमार शामिल हुए।

इसके अलावा राज कुमार, धीरज कुमार, शुभम कुमार, मुकेश कुमार, मयंक प्रियदर्शी, मो राशिद आलम, मो मोबिन, सत्यनारायण कुमार, विश्वजीत कुमार, मृणाल कुमार, सेजल कुमारी, रिचा दुबे, नीतीश कुमार, रीना कुमारी, मो इरशाद, राधेश्याम कुमार, मो लाल मोहमद, राकेश कुमार, बीरेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, संदीप कुमार, अरूण कुमार भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।