सीएमपीडीआई ने 23 विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

झारखंड
Spread the love

  • 510 छात्रों को स्कूल बैग वितरित किया गया

रांची। सीएमपीडीआई ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2023 के दौरान रांची के हथिया गोंदा स्थित बिरसा उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भाषण, ड्राइंग और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया था। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले 23 विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती रूपाली गुप्ता, संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्वाति शालिनी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

मौके पर कक्षा-1 से 4 तक और कक्षा-5 से ऊपर तक के दो समूहों के 510 छात्रों को सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2023 की थीम यानी ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें : राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ अंकित स्कूल बैग भी वितरित किया। इसका उद्देश्य सतर्कता जागरुकता फैलाने और बच्चों के बीच नैतिकता एवं सत्यनिष्ठा के विचारों को जीवन में आत्मसात करना था।

इस अवसर पर बिरसा उच्च विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एसडी सिंह,  शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी, सीएमपीडीआई की ओर से वरीय प्रबंधक (माइनिंग/सतर्कता) सुप्रकाश दत्ता, वरीय प्रबंधक (ईएंडएम/सतर्कता) के लक्ष्मण राव, प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) सैयद वली मंजूर, उप प्रबंधक (भूविज्ञान/सतर्कता) राहुल कार्की, उप प्रबंधक (वित्त/सतर्कता) श्रीमती रितु सिंह उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।