
रांची। सीसीएल (CCL) के श्रमिक संगठनों ने कंपनी के पिपरवार क्षेत्र में क्षेत्रीय और परियोजना स्तर पर होने वाली बैठकों सहित सभी कार्यक्रम के बहिष्कार का एलान किया है। यूनियन के प्रतिनिधियों ने आपसी सहमति के बाद इसकी जानकारी सीएमडी, निदेशकों और पिपरवार एरिया के महाप्रबंध को भी दी है।
यूनियन नेताओं ने कहा है कि पिपरवार क्षेत्र के क्षेत्रीय और परियोजना स्तर के कल्याण, औद्योगिक संबंध और खान की सुरक्षा पूरी तरह ठप है। इसके कारण क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों ने परियोजना स्तर की पीट सेफ्टी कमेटी, परियोजना सलाहकार समिति, क्षेत्रीय सलाहकार समिति, कल्याण समिति और सुरक्षा समिति के साथ ही सभी तरह के प्रबंधन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बहिष्कार करने का सामूहिक निर्णय लिया है।
पत्र में यूसीडब्ल्यूयू के मुंद्रिका प्रसाद, सीएमयू के भीम सिंह यादव, जेएमएस के रविंद्र नाथ सिंह, आरकेएमयू के भीम प्रसाद मेहता, एनसीओईए के इस्लाम अंसारी, सीसीएल सीकेएस के दिलीप कुमार गोस्वामी और संजय कुमार चौधरी ने हस्ताक्षर किए हैं। इसकी जानकारी रांची क्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक और खान सुरक्षा महाप्रबंधक को भी दी है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।