Bihar: सहरसा में जेडीयू नेता ने की पेट्रोल डालकर पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश, महिला पुलिसकर्मी को भी पीटा, जानें आगे

बिहार देश
Spread the love

पटना। बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर बिहार के सहरसा से आई है, जहां जेडीयू नेता द्वारा पुलिसकर्मी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। साथ ही महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की गई है। पुलिस ने आरोपी जेडीयू नेता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस बाबत सहरसा के सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि कुछ पुलिस अफसर 1 नवंबर की रात गश्त कर रहे थे। इलाके में वाहन चैकिंग भी की जा रही थी। इसी दौरान कुछ लड़के को पुलिसकर्मियों ने रोका था। पुलिस टीम से लड़कों ने बहस करना शुरू किया था। इस दौरान बस्ती के कुछ लोग भी मौके पर आ गए और पुलिस टीम के साथ मारपीट करने लगे। जानकारी मिलने पर थाने से अधिक फोर्स को मौके पर पहुंचा गया था।

सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने आगे बताया कि मारपीट करने वालों में जेडीयू नेता ओवेश करनी उर्फ चुन्ना के परिवार के कुछ लोग भी हैं। पुलिस टीम चुन्ना के घर जांच करने पहुंची थी। टीम जब वापस आ रही थी, तब जेडीयू नेता पास ही मौजूद पेट्रोल पंप पर पहुंचा और उसने वहां से पेट्रोल लेकर पुलिसकर्मियों पर छिड़क दिया। उसने पुलिस टीम को जिंदा जलाने की कोशिश की। साथ ही महिला पुलिसकर्मी के साथ भी हाथापाई की। 

घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें नजर आ रहा है कि कई महिला और पुरुष पुलिसकर्मी खड़े हुए हैं। जेडीयू नेता चुन्ना भी मौजूद है। अन्य महिलाएं भी वीडियो में दिखाई दे रही हैं। गुस्से में तमतमाया हुआ चुन्ना पेट्रोल पंप पर जाता और पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल डाल देता है।

सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने आगे कहा कि इस मामले में आरोपी जेडीयू नेता ओवेश करनी उर्फ चुन्ना को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।