राजस्थान। बड़ी खबर राजधानी जयपुर से आई है। आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई में कालेधन को लेकर गणपति प्लाजा में इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है। गणपति प्लाजा के निजी लॉकरों में से लगातार पैसा निकला जा रहा है।
शुक्रवार को भी लॉकर तोड़े गए हैं और लॉकरों से भारी मात्रा में नकदी निकलने की सूचना है। नोटों की मशीन से गिनती की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग का कर्मचारी लॉकर से बोरी भरकर नकदी लेकर आया है। शुक्रवार को लॉकर से अब तक की सबसे ज्यादा नकदी निकली गई है।
पहले चरण में दो लॉकरों को काटा गया और एक लॉकर से लाखों की नकदी बरामद की गई। दूसरे लॉकर से नोटों से भरी बोरी मिली है, जिसकी गिनती जारी है।
यहां बताते चलें कि, 13 अक्टूबर की सुबह 5 बजे पेपरलीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कांग्रेस के सीनियर नेताओं के करीबियों के घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी। टीम जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर में करीब 9 जगहों पर पहुंची। ये सभी घर और ऑफिस दिनेश खोड़निया, स्पर्धा चौधरी और अशोक जैन के थे।
इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने पहले पीसी कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। फिर गणपति प्लाजा में लॉकर कंपनी के ऑफिस पहुंच गए। किरोड़ी का दावा था कि इन लॉकर्स में 500 करोड़ रुपए का काला धन है और यह पैसा कई घोटालों से जुड़ा हुआ है।