भूपेश बघेल के बाद अब डाबर ग्रुप के चेयरमैन पर एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर आ रही है, डाबर ग्रुप के चेयरमैन और डायरेक्टर मोहित बर्मन व गौरव बर्मन पर महादेव बेटिंग एप मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगे हैं।

बताते चलें कि, महादेव बेटिंग केस में जांच एजेंसियों ने देश के कई नामी गिरामी लोगों पर शिकंजा कस दिया है। इस मामले में महादेव बुक एप और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

आरोप है कि एप के माध्यम से चीटिंग करने और जुआ खिलाने का काम किया जा रहा था। इस मामले में छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल का नाम पहले ही आ चुका है, जिससे राजनैतिक घमासान भी मचा है।

बता दें कि, केंद्र सरकार महादेव बेटिंग एप पर पहले ही बैन लगा चुकी है और इस एप की जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है। ईडी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ से दो पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया था।

जानकारी के लिए बता दें कि, सोशल वर्कर प्रकाश बैंकर की शिकायत पर मुंबई में महादेव बुक एप पर सट्टेबाजी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस एफआईआर में आरोप नंबर 16 पर मोहित बर्मन और आरोपी नंबर 18 पर गौरव बर्मन का नाम है। एफआईआर में कुल 31 लोगों के नाम शामिल हैं।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार आरोपी चंदर अग्रवाल और लंदन में रहने वाले दिनेश खंबाट भारत में क्रिकेट लीग मैच फिक्सिंग के मेन सट्टेबाज हैं। यह एप और वेबसाइट के जरिए सट्टेबाजी करते हैं। शिकायत के अनुसार दोनों ही आरोपी मोहित बर्मन और गौरव बर्मन से जुड़े हैं।

आरोप है कि मोहित बर्मन और गौरव बर्मन क्रिकेट लीग की एक टीम में हिस्सेदारी रखते हैं। प्लेयर्स बुक बेवसाइट पोर्टल के संचालन में भी दोनों की हिस्सेदारी है। यही वजह है कि दोनों पर क्रिकेट मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए गए हैं।