World Cup : अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को धोया, इरफान पठान ने भी लगाई मिर्ची, देखें वीडियो

खेल अन्य राज्य देश
Spread the love

चेन्‍नई। वर्ल्‍ड कप (World Cup) के मैच में अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को धो दिया। इसके बाद इरफान पठान ने पाकिस्‍तानियों के जले पर नमक छिड़क दिया। मिर्ची लगा दी। उनके एक वायरल वीडियो से पाकिस्‍तानियों के दिल पर सांप लोट गया है।

दरअसल, आफगानिस्‍तान की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान मैदान में झूमते नजर आए। उन्‍होंने रशीद खान के साथ डांस किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी हो कि 23 अक्‍टूबर को चेन्‍नई में खेले गए मैच में अफगानिस्‍तान ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले अफगानिस्‍तान की टीम इंग्‍लैंड को हरा चुकी है।

पाकिस्‍तान की टीम ने बल्‍लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोलकर 282 रन बनाए थे। अफगानिस्‍तान को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्‍य दिया था। जवाबी पारी खेलते हुए अफगानिस्‍तान ने 2 विकेट खोकर बन बना लिया।

बताते चलें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान वर्ल्‍ड कप में कमेंट्री कर रहे हैं। अफगानिस्‍तान की जीत के बाद वे मैदान में पहुंचे और उन्‍होंने रशीद खान के साथ डांस किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।