उत्तर प्रदेश। बड़ी खबर आई है, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे मदरसों को तीन दिन के अंदर जरूरी कागजात पेश करने या दस हज़ार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना भरने को कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से 12 गैर-पंजीकृत मदरसों को जारी नोटिस में कहा गया है कि वे फौरन बंद नहीं हुए, तो उन्हें जुर्माना भरना होगा।
यूपी मदरसा एजुकेशन बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि मदरसा मामलों में शिक्षा विभाग समेत किसी को भी हस्तक्षेप करने का हक़ नहीं है।
वहीं, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के यूपी सचिव ने नोटिस को गैर-कानूनी कहते हुए जोड़ा कि ऐसा एक समुदाय विशेष को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है।