संयुक्त मोर्चा ने की सीएमपीडीआई मुख्यालय में गेट मीटिंग

झारखंड
Spread the love

रांची। वेतन भुगतान में देरी होने पर रांची स्थित सीएमपीडीआई (मुख्यालय) परिसर में बीएमएस, आरसीएमयू (इंटक) और एनसीओईए (सीटू) यूनियन की संयुक्त मोर्चा ने एक गेट मीटिंग की। नए वेतनमान के आधार पर पे भुगतान नहीं होने तक गेट मीटिंग व धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर सीटू के महामंत्री आरपी सिंह, शाखा सचिव प्रलय भट्टाचार्यी, क्षेत्रीय संस्थान-3 के शाखा सचिव विनोद कुमार सिंह, बीएमएस केे प्रतिनिधि राजकुमार सिंह एवं महामंत्री देवेन्द्र तिवारी, इंटक के अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद, प्रतिनिधि अमित चटर्जी आदि ने मीटिंग को सम्बोधित किया। आगे की रणनीति के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।

एनसीडब्ल्यूए-11 को अमान्य करार देने के विरोध में संयुक्त मोर्चा द्वारा आगामी 12 से 14 अक्टूबर को कोयला उद्योग में आहूत हड़ताल को सफल बनाने के लिए गेट मीटिंग की। यूनियन के नेताओं द्वारा श्रमिकों से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया। इस मौके पर संयुक्त मोर्चा द्वारा आह्वान किया गया कि जब तक नए वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान नहीं हो जाता है, तब तक गेट मीटिंग व धरना प्रदर्शन जारी रखें।

इस मौके पर संयुक्त मोर्चा के सदस्य टुकलाल, आशीष चौधरी, सौविक डे, लालजी, चंचल चक्रवर्ती, संदीप घोष, राजेश सिन्हा, दीपांकर कुंवर, भूपेन्द्र सिंह, तपन डे, तसलीम अहमद, बरनाली बोनिक, जवाहर राय, श्रीमती गीता देवी, सुश्री विनिता केरकेट्टा, श्रीमती साजिदा खातून सहित बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन समीर विश्वास ने किया।