
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को बीते शनिवार (21 अक्टूबर) को निलंबित कर दिया गया और दो शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है। कुछ हिंदू संगठन के नेताओं ने स्कूल के ‘प्रार्थना क्षेत्र’ के अंदर छात्रों द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें कथित तौर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में नेपियर रोड पर स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कुछ छात्रों को ‘प्रार्थना क्षेत्र’ में नमाज अदा करते हुए देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू संगठन के नेताओं ने कथित तौर पर शनिवार को स्कूल में हंगामा किया और प्रिंसिपल से बहस की। अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक स्कूल में कक्षा 1-5 तक के अधिकांश छात्र मुस्लिम समुदाय से हैं।
लखनऊ बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि प्रिंसिपल मीरा यादव को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो शिक्षकों ममता मिश्रा और तहजीब फातिमा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अरुण कुमार ने मीडिया को बताया, ‘लगभग सात-आठ छात्र कुछ ऐसी गतिविधियां कर रहे थे, जो स्कूल परिसर में नहीं होनी चाहिए थीं। पता चला कि स्कूल में कुछ समय से नमाज पढ़ी जा रही थी। हमने इस मामले में प्रिंसिपल (प्रभारी) मीरा यादव को निलंबित कर दिया है।’ उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा विभाग ने वीडियो का संज्ञान लिया है।