विद्यार्थियों से साफ कराए जा रहे हैं स्‍कूल के शौचालय, प्रधानाध्यापक ने कही ये बात

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। विद्यार्थियों से स्‍कूल के शौचालय साफ कराए जा रहे हैं। यह आरोप वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने लगाए हैं। यह मामला झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित बालिका मध्य विद्यालय का है। इस बाबत अभिभावकों ने शिकायत की। शिकायत के बाद शुक्रवार को कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार स्कूल पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान अभिभावकों की शिकायत की पुष्टि हुई। अभिभावक भी मौके पर मौजूद थे। अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की मनमानी से उक्त विद्यालय की छात्र-छात्राएं काफी तंग आ चुके हैं। परेशानी इतनी बढ़ गई है कि कई वे साफ-सफाई करने के डर से विद्यालय आने में भी आनाकानी करने लगे हैं। बच्चों से जबरन शौचालय की सफाई कराई जाती है।

कक्षा 6 का छात्र रंजन कुमार ने बताया कि शौचालय साफ करने के दौरान उसके नाक पर चोट भी लगी है। अन्य बच्चों ने भी बताया कि यदि वे स्कूल और शौचालय की सफाई नहीं करते हैं तो शिक्षकों द्वारा मारपीट की जाती है। इससे उक्त विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के माता-पिता आक्रोशित हैं। अभिभावकों का कहना है कि सरकारी विद्यालय में वे बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं। शौचालय साफ करने के लिए नहीं।

इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक जयमती होरो ने बताया कि बच्चे शौचालय में पैन से बाहर भी पेशाब और शौच कर देते हैं। इससे काफी दुर्गंध आती है। विद्यालय में काफी कम जगह है। शौचालय के बगल में बच्चे भोजन करते हैं। विद्यालय में उतनी जगह नहीं है कि खाने की अलग व्यवस्था की जा सके। बच्चे जब भोजन करने बैठते हैं, तब काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। बच्चों से शौचालय में केवल पानी डलवाया जाता है। सफाई नहीं कराई जाती है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।