रांची। राजधानी रांची की नामकुम पुलिस ने सदाबहार चौक स्थित हिंद मोटर गैरेज से तीन लोगों को पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया। रांची पुलिस के वरीय अधिकारी को किसी ने फोटो-वीडियो भेजा था। वीडियो में हथियार लहराते दो-तीन युवक दिख रहे थे। सूचना देने वाले ने यह भी बताया कि तीनों किस जगह पर हैं।
सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार की रात पुलिस मौके पर पहुंची और फोटो से मिलान कर दो युवकों को पकड़ कर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को दोनों के पास से पिस्टल और छह गोली मिली।
इसके बाद पुलिस ने गैरेज संचालक के बेटे शाहबाज अंसारी और खुशी स्वीट के संचालक के बेटे मोना घोष को गिरफ्तार कर किया। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि पिस्टल चाय बागान निवासी दिलीप रजक ने रखने के लिए दी थी।
पुलिस ने छापेमारी कर दिलीप रजक को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने गैरेज संचालक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।