रांची। शहरवासियों कृपया ध्यान दें, जिसका इंतजार था, वह घड़ी आ ही गई। रांची नगर निगम की स्वच्छ दुर्गा पूजा पंडाल प्रतियोगिता में हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति को प्रथम स्थान से नवाजा गया है। द्वितीय स्थान पर जोड़ा तालाब स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी महावीर मंदिर दुर्गा पूजा समिति और तृतीय स्थान पर गोंदा स्थित सीएमपीडीआई श्री श्री दुर्गा पूजा समिति रही।
रांची नगर निगम की ओर से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार आम जन जीवन में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा के मद्देनजर बनाये जाने वाले पूजा पंडालों के लिए स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का अयोजन कराया गया था।
स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर कुल 200 अंक निर्धारित किये गये थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले पूजा पंडाल को 25 हजार, द्वितीय के लिए 15 हजार तथा तृतीय के लिए दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जानी है।
निगम की ओर से 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक विभिन्न पंडालों का भ्रमण कर निगम की टीम की ओर से निर्धारित मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया गया।
विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों को प्राप्त अंकों के आधार पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पूजा पंडाल का चयन किया गया। विजेताओं को सम्मानित करने के लिए जल्द ही तिथि की घोषणा की जायेगी।