रांची। राजधानी रांची में दुर्गापूजा में बिजली नहीं कटेगी। विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। शहर में पंडालों का सजना शुरू हो गया है। इसको लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने भी कमर कस ली है।
इसके मद्देनजर जेबीवीएनएल रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने दुर्गापूजा के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी प्रकार के मरम्मत कार्य के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
जीएम ने सारे काम 10 दिनों के अंदर पूरा करने के साथ स्टोर में 100 और 200 केवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर, तार, स्विच बोर्ड सहित अन्य सामग्री को निकालकर रिजर्व रखने का निर्देश दिया है। वर्तमान में 50 ट्रांसफार्मर और आठ ट्रॉली ट्रांसफार्मर रिजर्व में हैं।
ये निर्देश
- प्रत्येक पावर सब स्टेशन में लगे पावर ट्रांसफार्मर, ब्रेकर एवं अन्य उपकरणों की सूक्ष्म रूप से जांच कर ली जाए। 33 केवी, 11 केवी व एलटी लाइन की पेट्रोलिंग करा ली जाए। तारों से टहनियों के सटने की संभावना है, तो इसकी छंटाई कराएं।
- शहर में लगे सभी ट्रांसफार्मर और अर्थिंग की जांच कराएं, जहां पूजा पंडाल बन रहे हैं, उन स्थानों के समीप लगे ट्रांसफार्मर/पोल/एलटी वायर भी दुरूस्त करा लिये जाएं।
- पूजा पंडाल से बिजली के तारों के बीच की दूरी सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तीन मीटर हो, अगर तारों के नीचे गार्ड वायर अथवा सेपरेटर लगाने की आवश्यकता है, तो उसे लगाएं।
- पूजा पंडाल के नजदीक लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता जरूरत के अनुसार बढ़ायी जाए।