SBU में अगले सत्र से होगी Aerospace में M Tech की पढ़ाई

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) में अगले सत्र से Aerospace में M Tech की पढ़ाई होगी। इसकी घोषणा विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने 20 अक्‍टूबर को की।

विश्‍वविद्यालाय के बीके बिरला सभागृह में 20 अक्‍टूबर को बेंगलुरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science) में कार्यरत प्रोफेसर राधाकांत पाधी ने चंद्रयान- 3 के सॉफ्ट लैंडिंग पर विस्तार से चर्चा की। प्रोफेसर पाधी IISC में Aerospace विभाग के प्रोफेसर हैं। वे ISRO के चंद्रयान- 3 के कार्यक्रम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं।

स्वागत करते हुए कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने उनके चंद्रयान -3 में दिए गए योगदान की सराहना की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रमुख कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा ने प्रोफेसर राधाकांत पाधी को शुभकामनाएं दी।

मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, सभी संकायाध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्ष, सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे। विशेष तौर पर सरला बिरला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर, स्कूल के अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।